scorecardresearch
 

TRS की रैली को कांग्रेस ने बताया फ्लॉप, KCR को कहा 'मोदी का गुलाम'

आपको बता दें कि इस रैली के लिए टीआरएस की ओर से बड़े तौर पर तैयारी की गई थी. लोगों को रैली में लाने के लिए करीब 10 हजार बसों और इतने ही ट्रैक्टरों की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement
X
KCR में लगे थे इस प्रकार के पोस्टर
KCR में लगे थे इस प्रकार के पोस्टर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के द्वारा बुलाई गई TRS की रैली में लाखों की भीड़ उमड़ी. कयास लगाए जा रहे थे कि राव इस रैली में तेलंगाना विधानसभा को जल्द भंग करने का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.

इस रैली से पहले केसीआर के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें राम के अवतार में दिखाया गया था. केसीआर की रैली पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता मधु यक्षी गौड़ ने इसे एक फ्लॉप शो करार दिया है.

गौड़ ने कहा कि ये रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, यही कारण रहा कि KCR ने विधानसभा भंग करने का ऐलान नहीं किया. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने तेलंगाना सीएम के बारे में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलाम हैं, वह लगातार पीएम से मुलाकात करते हैं. और उनके सभी फैसलों की तारीफ करते हैं. फिर चाहे वह जीएसटी हो या फिर नोटबंदी.

Advertisement

बता दें कि 2 सितंबर को टीआरएस ने बड़ी रैली का आयोजन किया था. रैली को संबोधित करते हुए CM ने कहा कि लगातार मीडिया में चलाया जा रहा है कि केसीआर सरकार भंग कर देंगे.

उन्होंने कहा कि टीआरएस के सदस्यों ने तेलंगाना के भविष्य पर फैसला करने के लिए मुझे एक मौका दिया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं जब कोई निर्णय लूंगा तो बता दूंगा. तेलंगाना सीएम ने यह भी कहा कि अगले चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए एक समिति गठित की है जिसकी अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य के केशव राव करेंगे.

Advertisement
Advertisement