scorecardresearch
 

चीन से हालात सामान्य करने की कोशिशें जारीः खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि सरकार सीमा को लेकर चीन के साथ गतिरोध पर संतुष्ट नहीं है और मुद्दे के समाधान के लिए विचार-विमर्श जारी है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि सरकार सीमा को लेकर चीन के साथ गतिरोध पर संतुष्ट नहीं है और मुद्दे के समाधान के लिए विचार-विमर्श जारी है.

खुर्शीद ने कहा, 'वर्तमान परिस्थिति से हम संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन बातचीत जारी है.' भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरकार को इस मुद्दे पर विपक्ष के सहयोग का अश्वासन दिया है.

राजनाथ ने कहा, 'सरकार को निडर रहना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार को संसद को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने क्या कदम उठाए हैं और हम बाहरी धमकियों के मुद्दे पर सरकार को सहयोग देने का आश्वासन देते हैं.'

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा से 10 किलोमीटर अंदर भारतीय अधिकार क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने चौकी स्थापित कर ली है. चीनी सैनिकों ने यह चौकी 15 अप्रैल को स्थापित की. भारत ने बीजिंग से 15 अप्रैल के पहले वाली स्थिति कायम करने की मांग की है. भारत और चीन के स्थानीय सेना के कमांडरों ने मंगलवार को चीनी सैनिकों द्वारा अतिक्रमण पर गतिरोध के समाधान के लिए दूसरी बार फ्लैग मीटिंग की.

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख की चीन से लगी हुई लगभग 650 किलोमीटर की सीमा भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा है, जो कई जगह सीमांकित नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement