scorecardresearch
 

आय से अधिक संपत्ति मामले में कमिश्नर गिरफ्तार

सीबीआई की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के केस में नागपुर के आयकर कमिश्नर और उनकी बीवी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

सीबीआई की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के केस में नागपुर के आयकर कमिश्नर और उनकी बीवी को गिरफ्तार किया है. सीबाआई के मुताबिक 1987 बैच के इस ऑफिसर के घर जब छापेमारी की गई तो करीब 10 करोड़ की गैरकानूनी संपत्ति का पता चला.

बीवी समेत गिरफ्तार
नागपुर के इनकम टैक्स कमिश्नर अजोय कुमार सिंह के घर पर सीबाआई ने रविवार को जब छापा मारा तो यहां से करीब 10 करोड़ की गैरकानूनी ढंग से जुटाई गई संपत्ति का पता चला. अजोय भारतीय राजस्व सेवा के 1987 बैच के अफसर हैं.

ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया अफसर
मुंबई से आई सीबीआई की टीम ने दिन भर चले ऑपरेशन के बाद अजोय के साथ उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया. फिलहाल कोर्ट ने पति-पत्नी को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अब सीबीआई की टीम इनसे आगे की पूछताछ मुंबई में करेगी. कोशिश ये पता लगाने की होगी कि आखिर एक अफसर ने कैसे बनाई इतनी संपत्ति. कहां से देश की संपत्ति को हुई लूटने की कोशिश.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement