महिलाओं के लिए सेफ मानी जाने वाली सिटी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मेट्रो ट्रेन में एक छात्रा के साथ 4 लड़के सरेआम बदतमीजी की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और पुलिस चारों लड़कों की तलाश कर रही है.
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने शामिल चार लोगों की तस्वीरें बांट दी हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें 15 अक्टूबर को शिकायत मिली जबकि घटना 12 अक्टूबर को हुई. हम इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं.’
क्या है पूरा मामला?
बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा ने आरोप लगाया कि वह जब 12 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन से घर लौट रही थी तो रात करीब आठ बजे चार लोगों ने उसे परेशान किया. चारों लोग एम जी रोड स्टेशन पर चढ़े और उन्होंने बयाप्पनहल्ली स्टेशन तक लड़की का पीछा किया. इस दौरान चारों अभद्र टिप्पणी करते रहे और उन्होंने अश्लील इशारे भी किए. लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि मेट्रो के पहरेदार और उसका प्रबंधन भी पीड़िता की मदद के लिए आगे नहीं आया. पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को हासिल कर ली है.