scorecardresearch
 
Advertisement

Khattar swearing-in ceremony: दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने खट्टर, दुष्यंत ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

aajtak.in | 27 अक्टूबर 2019, 10:07 PM IST

Khattar swearing-in: मनोहर लाल खट्टर ने इतिहास रच दिया है. वो लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दूसरे और पहले गैर-जाट नेता हैं. खट्टर ने मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उनके बाद जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

 

 

2:30 PM (6 वर्ष पहले)

खट्टर और दुष्यंत ने ली शपथ

Posted by :- Javed Akhtar
मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. उनके साथ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस तरह आज के शपथ ग्रहण में सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम ने ही शपथ ली है. हालांकि, पहले कैबिनेट मंत्रियों के भी शपथ-ग्रहण की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अंतत: ऐसा नहीं हुआ.
2:10 PM (6 वर्ष पहले)

मंच पर मौजूद हैं अजय चौटाला

Posted by :- Javed Akhtar
शपथ ग्रहण समारोह से एक दिलचस्प बात सामने आई है. यहां मंच पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला भी मौजूद रहे. अजय चौटाला आज सुबह ही तिहाड़ जेल से फरलो पर बाहर आए हैं.
2:04 PM (6 वर्ष पहले)

सुखबीर बादल समारोह में पहुंचे

Posted by :- Javed Akhtar
अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल भी मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. दिलचस्प बात ये है कि चुनाव के दौरान सुखबीर बादल लगातार खट्टर पर हमलावर थे.

2:00 PM (6 वर्ष पहले)

ये हैं संभावित मंत्रियों के नाम

Posted by :- Javed Akhtar
अनिल विज, घनश्याम सर्राफ, संदीप सिंह, अभय सिंह यादव, सुभाष सुधा, सीमा त्रिखा, कंवरपाल गुर्जर इस रेस में है. साथ ही धीर सिंगला, नरेंद्र गुप्ता, डॉ. कमल गुप्ता, ज्ञान चंद गुप्ता और दीपक मंगला के नाम की भी चर्चा है. हरियाणा में सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और ओम प्रकाश धनखड़ जैसे बड़े जाट नेता और पिछली कैबिनेट में मंत्री रहे ये तमाम लोग चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में महिपाल ढांडा, कमलेश ढांडा, जेपी दलाल और प्रवीण डागर जैसे जाट चेहरे चुनाव जीते हैं. इनमें से एक चेहरे को मंत्री बनाना मजबूरी होगी क्योंकि ये पार्टी के टिकट पर जीत कर आए जाट चेहरे हैं.

Advertisement
1:57 PM (6 वर्ष पहले)

शपथ ले सकते हैं 13 मंत्री

Posted by :- Javed Akhtar
मनोहर खट्टर कैबिनेट में 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिसमें से जेजेपी कोटे से 2 मंत्री को शामिल किया जा सकता है. अनिल विज जैसे पुराने नेता के साथ-साथ कई युवा और नए चेहरे को मौका मिल सकता है.
1:41 PM (6 वर्ष पहले)

तिहाड़ से छूटे अजय चौटाला शपथ ग्रहण में पहुंचे

Posted by :- vijay rawat
हरियाणा के डिप्टी सीएम बनने जा रहे दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल से फर्लो पर रिहा होकर बेटे के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में तिहाड़ में सजा काट रहे हैं.
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे खट्टर

Posted by :- vijay rawat
मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार उनके साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर दुष्यंत चौटाला भी शपथ लेंगे. चौटाला की जेजेपी ने बीजेपी को राज्य में समर्थन देकर मिली जुली सरकार बनाने का फैसला किया है.
12:56 PM (6 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ पहुंचे जेपी नड्डा

Posted by :- Javed Akhtar
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. यहां वह मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. नड्डा ने सीएम खट्टर से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी.

9:27 AM (6 वर्ष पहले)

खट्टर चुने गए विधायक दल के नेता

Posted by :- Javed Akhtar
शनिवार को विधायक दल की बैठक में मनोहर लाल खट्टर को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इसी के बाद मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से मिलकर मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा. खट्टर के साथ कई अन्य नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ऐसे में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में कई युवा चेहरों को शामिल किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement