चडीगढ़ में हरियाणा जनहित कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुआ. कुलदीप बिश्नोई अपने 5000 समर्थकों के साथ विधानसभा का घेराव करने निकले थे. जुलूस निकाल रहे कुलदीप विश्नोई के समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई.
हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप विश्नोई अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ता बेकाबू हो गए.
भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी साथ ही वाटर कैनन से पानी की तेज धार छोड़नी पड़ी. जिससे इस लाठीचार्ज में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.