श्रीरंगम विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अन्नाद्रमुक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में रविवार को आठ लोग घायल हो गए और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस चुनाव क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं.
विधानसभा क्षेत्र में 13 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंचने के साथ ही क्षेत्र में बीजेपी और अन्नाद्रमुक के लोगों के बीच उस समय कहासुनी शुरू हो गई जब वे सड़क पर आमने सामने आ गए.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाद में एक दूसरे पर पथराव किया, जिससे तीन बीजेपी पदाधिकारी और अन्नाद्रमुक से जुड़े पांच लोग घायल हो गए. एक पुलिस वाहन सहित दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
- इनपुट भाषा