scorecardresearch
 

तमिलनाडु में पारंपरिक तरीके से मनाया गया पोंगल

फसल कटाई के उत्सव पोंगल को तमिलनाडु में गुरुवार को पूरे पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को सुबह से रंगीन छटा के साथ उत्सव शुरू हो गया.

Advertisement
X

फसल कटाई के उत्सव पोंगल को तमिलनाडु में गुरुवार को पूरे पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को सुबह से रंगीन छटा के साथ उत्सव शुरू हो गया.

शहरों और गांवों के विभिन्न स्थानों में सड़कें और गलियां आटे से बनी खूबसूरत चित्रकारी से सज गई थी. तमिलनाडु में इसे कोलम कहा जाता है.

लोगों ने अपने अपने घरों को आम के पल्लव और फूलों की लताओं से सजाया था. विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया और भगवान सूर्य को मीठी खीर (पोंगल) अर्पित की गई.

तमिल मास ‘थाई’ के पहले दिन मनाए जाने वाले पोंगल को उम्मीद का संचार करने वाला पर्व कहा जाता है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement