अगस्त, 2008 से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर डटे रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने पछाड़ दिया है. बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 783 अंकों के साथ क्रिस गेल चोटी पर पहुंच गए हैं. धोनी 779 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी को तीसरा स्थान मिल है. इसके अलावा पिछले सप्ताह ही पांचवें नंबर पर पहुंचे भारत के युवराज सिंह इस सप्ताह की रैंकिंग में एक स्थान फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
धोनी के 779 अंक हैं जबकि युवराज 744 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 12 वें स्थान पर बने हुए हैं. गेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय में 135 रन की पारी खेल धोनी से पहला स्थान झटक लिया. गेल इससे पहले 2004 में नंबर वन पर पहुंचे थे. हालांकि गेल 2002 के बाद से कभी शीर्ष 20 खिलाड़ियों से बाहर नहीं हुए हैं.