scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर घोटालाः जेपीसी जांच को लेकर अलग-अलग सुर

सरकार ने हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच जेपीसी से कराने का प्रस्ताव रखा है. राज्यसभा में इसपर हुई बहस के बाद संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ का कहा कि सरकार इस मामले में किसी भी तरीके की जांच को तैयार है.

Advertisement
X
कमलनाथ
कमलनाथ

सरकार ने हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच जेपीसी से कराने का प्रस्ताव रखा है. राज्यसभा में इसपर हुई बहस के बाद संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ का कहा कि सरकार इस मामले में किसी भी तरीके की जांच को तैयार है.

गौरतलब है कि विवादित हेलीकॉप्टर डील पर बुधवार को राज्यासभा में चर्चा हुई. चर्चा के दौरान बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जिस हेलीकॉप्टर डील से इटली को फायदा हुआ वह मामले की जांच कर रही है, वहीं आर्थिक नुकसान उठाने के बावजूद देश की सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने कथित घोटाले की जेपीसी से जांच करवाने की मांग उठाई. हालांकि एनडीए की अहम सहयोगी जदयू जेपीसी जांच के पक्ष में नहीं हैं.

गौर करने वाली बात है कि बीजेपी ने भी वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को एक प्रकार से नामंजूर कर दिया था.

Advertisement

वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह कदम जांच को विफल करने वाला है क्योंकि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अगले साल समाप्त हो जाएगा.

वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि पार्टी 3600 करोड़ रूपये के अगस्टा-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की गंभीर और पूर्ण जांच चाहती है और साथ ही चाहती है कि इस जांच की निगरानी अदालत द्वारा की जाए.

Advertisement
Advertisement