आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक 35 वर्षीय युवक सेल्फी लेते हुए एक पहाड़ी से फिसलकर 30 फीट नीचे गिर गया. युवक एक पहाड़ी के सामने सेल्फी क्लिक कर रहा था तभी पैर फिसल गए. हालांकि वह गिरने के बावजूद भी आश्चर्यजनक रूप से बच गया है लेकिन उसे गंभीर चोटें आई है. युवक की पहचान सत्य नरायाण के तौर पर हुई है.
सेल्फी लेते वक्त पैर फिसला
सत्य नारायण बोयाकोंडा-गंगम्मा मंदिर में दर्शन के लिए गया था. मंदिर में कुछ लोग दर्शन के लिए आए हुए थे उन्होंने ही युवक को पहाड़ी से नीचे गिरते हुए देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया. फोन करने के कुछ देर बाद पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पहुंची और युवक को पहाड़ी से निकाला गया. युवक को पहाड़ी से निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. युवक के पैर में फ्रैक्चर है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पुलिस की चेतावनी नजरअंदाज करते हैं लोग
बता दें कि दर्शनीय स्थल होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और सेल्फी लेते हैं. पहाड़ी होने की वजह से ये इलाका फिसलन भरा है. यहां का दृश्य तो सुंदर है लेकिन यहां चढ़ने के खतरे काफी हैं. पुलिस ने लोगों को चेतावनी देने के लिए यहां पर बोर्ड भी लगा रखा है और लोगों को हिदायत दी है कि वे ऐसी जगहों पर न जाएं. लेकिन पुलिस की सलाह को दरकिनार कर लोग ऊपर चढ़ जाते हैं, यहां पर हादसे की खबरें आती रहती है.