भारत की सीमा में चीन के सैनिकों की ओर से घुसपैठ की खबर के बीच आज आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह जम्मू का दौरा कर रहे हैं. अपने दो दिन के दौरे में आर्मी चीफ राजौरी और अखनूर सेक्टर भी जाएंगे तथा सुरक्षा स्थिति पर विमर्श करेंगे.
15 अप्रैल की रात लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी सेक्टर में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबर आने के बाद आर्मी चीफ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सेना प्रमुख नागरोटा में 16-कोर के मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उसके बाद वे राजौरी और अखनूर जाएंगे जहां फील्ड कमांडर उन्हें सुरक्षा और घुसपैठ से निपटने की तैयारियों से अवगत कराएंगे.
वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मिलेंगे और राजभवन में राज्यपाल एन. एन. वोहरा की ओर से आयोजित भोज में भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में करीब 10 किलोमीटर अंदर अपनी चौकी खड़ी कर ली है.