चीन की भारत में जासूसी वाले एक प्लान का खुलासा हुआ है, जिसे जानकार सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार भारत मे प्रतिबंधित थुराया सैटेलाइट फोन का लद्दाख के डेमचोक से चीन के नंबर पर बातचीत का खुलासा हुआ है. इससे यह साफ हो गया है कि चीन भारत के लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में सैटेलाइट फ़ोन के जरिये जासूसी करा रहा है.
खुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार लद्दाख के डेमचोक इलाके में सैटेलाइट फ़ोन (Thuraya) की उपस्थिति दर्ज की गई. 3 थुराया सैटेलाइट फ़ोन के जरिये इस इलाके में जासूसी कराने की कोशिश कर रहा है चीन.
गौरतलब है कि थुराया सैटेलाइट फ़ोन भारत मे प्रतिबंधित है. थुराया सेटेलाइट फ़ोन की डेमचोक में उपस्थिति करीब 35 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में दर्ज की गई.
ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार इस तरह का वाकया पहली बार देखा गया है. इस सैटेलाइट फ़ोन चीन के 3 मोबाइल नंबर 13908####73,15728####00 और 13889####77 से बातचीत किया गया है. ये बातचीत पिछले महीने करीब 6 मिनट तक हुई. आज़तक के पास चीन की चालाकी का पूरा ब्यौरा मौजूद है.
सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने की कोशिश
ख़ुफ़िया सूत्रों के मुताबिक़ चीन इस तरीके से भारत के सुरक्षा इंतजामों की जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटा है. चीन से सैटेलाइट फ़ोन के जरिये बातचीत के बाद लद्दाख में सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. डोकलाम विवाद के बाद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. ऐसा माना जा रहा है कि पहली बार चीन थुराया फ़ोन के जरिये बातचीत कर रहा है, जिसका चीन के मोबाइल नंबर से सम्पर्क था. भारत-चीन के साथ बॉर्डर लेवल की बातचीत के समय अपने तमाम मुद्दे चीन के सामने उठा सकता है. यह खुलासा ऐसे समय में सामने आया है, जब दोनों देशों के NSA ने बुधवार को नई दिल्ली में बैठक किया है. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के यांग जीची के बीच का ये 20वां राउंड है, ये बैठक दो दिन तक चली. हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अपने चीनी समकक्ष वांग यी से बात की थी.