scorecardresearch
 

पाक गए तो द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं चिदंबरम

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को संकेत दिया कि इस्लामाबाद में होने जा रही दक्षेस बैठक के अवसर पर वह पाकिस्तान के अपने समकक्ष से अलग से द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.

Advertisement
X

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को संकेत दिया कि इस्लामाबाद में होने जा रही दक्षेस बैठक के अवसर पर वह पाकिस्तान के अपने समकक्ष से अलग से द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.

चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर मैं मान लूं मैं पाकिस्तान जा रहा हूं, मुझे लगता है कि अगर अवसर हुआ तो मैं द्विपक्षीय वार्ता करूंगा.’’ पाकिस्तान में दक्षेस देशों के गृह और आंतरिक मंत्रियों की इसी महीने बैठक होने जा रही है. उनसे सवाल किया गया था कि क्या पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह वहां के गृह मंत्री से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. चिदंबरम अगर इस्लामाबाद जाते हैं तो मई 2008 के बाद से भारत की ओर से यह पहली मंत्री स्तरीय पाकिस्तान यात्रा होगी.

मई 2008 में तत्कालीन विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी समग्र वार्ता के तहत वहां गए थे. दक्षेस की इस बैठक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के गृह और आंतरिक मंत्रियों के हिस्सा लेने की संभावना है. इससे पहले इस तरह की बैठकें मई 2006 में ढाका में और अक्‍टूबर 2007 में नई दिल्ली में आयोजित हुई थी.

Advertisement
Advertisement