आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना अभी तक तय नहीं है. हालांकि कई टीमें अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के संपर्क में हैं. इस बीच, देश के गृहमंत्री ने भी कहा है कि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाना चाहिए था. चिदंबरम ने कहा है कि एक क्रिकेट प्रेमी के तौर पर मैं भी चाहता था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलें.