scorecardresearch
 

7 साल के बच्चे के मुंह में 526 दांत, 5 घंटे की सर्जरी के बाद निकाले

चेन्नई के सविता डेंटल कॉलेज में एक ऐसी सर्जरी हुई है, जिसमें डॉक्टरों ने एक 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले हैं. सर्जरी के बाद से बच्चा बिलुकल स्वस्थ है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आमतौर पर इंसान के मुंह में 32 दांत होते हैं, लेकिन एक 7 साल के बच्चे के मुंह में 526 दांत पाए जाने का मामला सामने आया है. ये सुनकर कोई भी चौंक जाएगा, लेकिन इस पर यकीन करना होगा. चेन्नई के सविता डेंटल कॉलेज में एक ऐसी सर्जरी हुई , जिसमें डॉक्टरों ने एक 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले हैं.

ये बच्चा Compound Composite Ondontome से पीड़ित था. बुधवार को हॉस्पिटल के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर सेंथिलनाथन ने बताया कि बच्चे के जबड़े में सूजन थी. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने बताया कि तीन साल की उम्र में बच्चे के जबड़े में सूजन की बात सामने आई थी. उस वक्त उसे ज्यादा तकलीफ नहीं हो रही थी. लेकिन बाद में जब सूजन लगातार बढ़ती गई तो पैरंट्स उसे हॉस्पिटल लेकर आए.

Advertisement

प्रोफेसर सेंथिलनाथन ने बताया कि बच्चे के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी स्कैन में बहुत अधिक पतले दांत दिखाई दिए, जिसके बाद सर्जरी का फैसला किया गया. सर्जरी के दौरान बेहोशी के बाद जब जबड़ा खोला गया तो अंदर एक बैग की तरह चीज दिखाई दी. उसे जब ऑपरेशन के बाद निकाला गया तो उसका वजन करीब 200 ग्राम था. उसे बैग जैसी चीज से 526 दांत अलग-अलग आकार निकले, जिसे देख टीम हैरान रह गई.

उन्होंने बताया कि इस सर्जरी में करीब 5 घंटे लगे. बैग जैसी चीज सीप के आकार में नजर आ रही थी. बच्चा सर्जरी के तीन दिन बाद बिलकुल फिट हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक, यह दुनिया की पहली सर्जरी होगी, जिसमें एक बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले गए हों.

Advertisement
Advertisement