पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र पंकज सिंह शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए. पंकज सिंह पिछले कुछ महीने से भाजपा के प्रति झुकाव प्रदर्शित कर रहे थे और पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता चुके थे.
चंद्रशेखर के दूसरे पुत्र नीरज शेखर बलिया से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं. राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के ठाकुर नेता के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नड्डा भी मौजूद थे.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पंकज सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में उतारे जाने की संभावना है. भाजपा राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है जहां से 80 सांसद चुनकर निचले सदन में जाते हैं. 1998 में यहां 58 सीटें जीतने वाली भाजपा को 2009 के लोकसभा चुनाव में नौ सीटें मिली थी.
चंद्रशेखर की समाजवादी जनता पार्टी अब निष्क्रिय हो चुकी है और उनके दोनों पुत्रों ने अलग-अलग पार्टी का दामन थाम लिया है.