बीजेपी के कुछ चेहरे टीवी पर छाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. लेकिन 1 अक्टूबर को इसके लिए तो बाकायदा होड़-सी मच गई.
दरअसल कांग्रेस नेता रशीद मसूद को मेडिकल भर्ती घोटाले के मामले में सजा मिलनी थी, सो सुबह ही पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मीडिया विभाग को सूचित कर दिया कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस वही करेंगे. लेकिन मीडिया को संदेश जारी करने से पहले पार्टी के मीडिया विभाग ने हुसैन से कन्फर्म करने के लिए फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद कुछ टीवी चैनल के पत्रकार पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के घर की ओर रवाना हो गए.
यह सूचना जैसे ही शाहनवाज तक पहुंची, उन्होंने मीडिया सेल से नकवी के घर जा रहे पत्रकारों को फौरन वापस बुलवाने को कहा. विभाग ने सबसे पहले टीवी न्यूज एजेंसी के पत्रकार को फोन लगाकर हुसैन के दस मिनट में पहुंचने की सूचना दी.
मसूद के मसले पर बोलने के लिए हुसैन के अलावा रविशंकर प्रसाद भी पार्टी की औपचारिक प्रेस कांफ्रेंस में आने को इच्छुक थे.