केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद कारोबारियों के संगठन 'चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री' (सीटीआई) ने गुरूवार को कॉन्सटीट्यूशनल क्लब में एक बड़ी मीटिंग बुलाई है. सीटाई के कनवीनर बृजेश गोयल के मुताबिक दिल्ली के कारोबारी असमंजस की स्थिति में हैं और बाजारों में अफरातफरी मची हुई है.
व्यपारियों ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
इसी को देखते हुए सीटीआई ने व्यापारियों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में दिल्ली के टॉप ट्रेड एसोसिएशन्स, इंडस्ट्री एसोसिएशन्स, ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन्स, होटल एसोसिएशन्स आदि के शीर्ष प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस मीटिंग में दिल्ली के व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा होगी और वर्तमान परिस्थिति में दिल्ली के व्यापार को सुचारू रूप से कैसे चलाया जाए इसको लेकर व्यापारी अपनी अपनी राय देंगे. इस मीटिंग में व्यापारी अपनी आगे की रणनीति भी तय करेंगे. सीटीआई ने इसके लिए एक लीगल एक्सपर्ट्स का पैनल भी नियुक्त किया है. जो व्यापारियों को इस मुद्दे पर जागरूक करेगा.