केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि देशव्यापी शराबबंदी का उसका कोई इरादा नहीं है. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शराबबंदी लागू करने के मामले में संबंधित राज्यों की मदद कर सकती है लेकिन अभी तक देशभर में शराबबंदी लागू किए जाने की कोई योजना नहीं है.
एक सवाल के जवाब में अहीर ने सदन में कहा कि साल 2012 से 2014 के बीच अवैध/जहरीली शराब पीने से 2927 लोग मारे गए हैं. इनमें 2012 में 731, 2013 में 497 और 2014 में 1699 लोगों की मौत हुई है.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हाल में शराबबंदी लागू की गई है. नीतीश कुमार यूपी के सीएम सहित तमाम ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी शराबबंदी लागू किए जाने की अपील कर चुके हैं. बिहार से पहले गुजरात, केरल, नगालैंड, लक्षद्वीप में पूर्ण शराबबंदी लागू है. हालांकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मिजोरम, मणिपुर और हरियाणा में शराबबंदी का प्रयोग कामयाब नहीं हो सका है.