scorecardresearch
 

बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में लागू होगी शराबबंदी?

एक विधायक ने  यह कहा कि इस कदम से राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब हालत को भी सुधारा जा सकेगा. हालांकि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने रम्ज की इस मांग पर आपत्ति जताई.

Advertisement
X
चार राज्यों में शराब पर है रोक
चार राज्यों में शराब पर है रोक

बिहार में शराब बैन होने के बाद अब इसकी देखा-देखी पश्चिम बंगाल में भी शराब पर रोक लगाने की मांग उठाई जा रही है. राज्य में फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के MLA अली इमरान रम्ज ने विधानसभा में यह सवाल उठाया है कि 'अगर बिहार में शराब पर रोक लग सकती है तो पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं'?

रम्ज ने यह मुद्दा बजट पर चल रही बहस के दौरान उठाया. उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब हालत को भी सुधारा जा सकेगा. हालांकि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने रम्ज की इस मांग पर आपत्ति जताई.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के राज्य प्रतिनिधि सुजान चक्रवर्ती ने रम्ज का समर्थन किया. उन्होंने शराब को राजनीतिक विवादों की वजह बताया. कांग्रेस विधायक मानस भूनिया ने भी रम्ज का समर्थन किया. उन्होंने राज्य सरकार पर शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Advertisement

चार राज्यों में शराब बैन
बिहार देश का चौथा ऐसा राज्य बना जहां शराब पर रोक लगी है. इससे पहले मिजोरम, नगालैंड और गुजरात में भी पूर्ण शराबबंदी लागू की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement