पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में आयोजित रैली में विवादास्पद भाषण देने वाली ममता बनर्जी अब चारों ओर से घिरती नजर आ रही हैं.
केंद्र सरकार ने इस बारे में ममता बनर्जी को जबाव देने को कहा है. ममता बनर्जी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जवाब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी भेजें.
गौरतलब है कि लालगढ़ में आयोजित रैली में ममता बनर्जी ने माओवादियों से सहानुभूति जताई थी. उन्होंने माओवादी नेता आजाद के मुठभेड़ में मारे जाने पर दुख प्रकट किया था.
ममता के इस रुख से विपक्षी दलों को भी संप्रग सरकार को घेरने को मौका मिल गया. बहरहाल, यह मामला ठंडा पड़ने की बजाए अभी और गरमाता नजर आ रहा है.