एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेकनोलॉजी, ग्रेटर नॉएडा ने अपने पी जी डी ऍम छात्रों के कठिन परिश्रम और उनके सत प्रतिशत प्लेसमेंट कि खुशी को उजागर करने के लिए ‘सेलिब्रेसन 2011’ का आयोजन ग्रेटर नॉएडा में बहुत ही हर्शोलास के साथ मनाया गया.
कॉलेज के डॉयरेक्टर और ग्रुप डायरेक्टर ने समारोह कि शुरुआत छात्र-छात्राओं को उनके शत प्रतिशत प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए की. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेकनोलॉजी अपने छात्रों कि 100 फीसदी प्लेसमेंट कि सफलता को बड़ी ही धूम धाम से मना रहा है. इतना ही नहीं छात्र इस बात से काफी उत्साहित है कि शीघ्र ही उन्हें बड़ी कोर्पोरेट्स के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा.
छात्रों को उत्साहित करते हुए ग्रुप डायरेक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि एक्यूरेट इंस्टिट्यूट अपनी इस सफलता को आगे भी कायम रखेगा और ये सिर्फ उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है जो उन्हें इस मुकाम पर लाया है जहां वे अपने सामर्थ्य को सिद्ध कर सकते है. इस समारोह के दौरान आज के इंडिया-श्रीलंका के वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए भी मैनेजमेंट और छात्रों में बहुत ही उत्साह नज़र आया.
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पाठक ने इंडियन टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रोचक जीत पर बधाई दी और आज के मैच के लिए मेनेजमेंट और छात्रों कि ओर से शुभकामनायें दी. उन्होंने संस्था के उपनिदेशक डॉ. राजीव भारद्वाज तथा प्लेसमेंट डायरेक्टर सतीश वर्मा को प्लेसमेंट में उनके विशेष योगदान के लिए सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट देकर सम्मानित किया. इस समारोह को और मनोरंजक बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, मेमोरी गेम्स प्रतियोगिता, अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने जमकर हिस्सा लिया.