scorecardresearch
 

25 या 26 मई को आ सकता है CBSE 12वीं का रिजल्‍ट

सीबीएसई 10वीं के बाद अब 12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने में जुटी है. खबर है कि 25 या 26 मई को सीबीएसई द्वारा 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा की जा सकती है. रिजल्‍ट की घोषणा के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्‍ट सेक्‍शन में अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सीबीएसई 10वीं के बाद अब 12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने में जुटी है. खबर है कि 25 या 26 मई को सीबीएसई द्वारा 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा की जा सकती है. रिजल्‍ट की घोषणा के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्‍ट सेक्‍शन में अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

रिजल्‍ट आने के बाद यदि कोई छात्र अपने मार्क्‍स से संतुष्‍ट नहीं है तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्‍स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है.

जानकारी के मुताबिक इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं. बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी. इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्‍या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

दूसरी ओर, 10वीं के एग्‍जाम रिजल्‍ट की घोषणा के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए सेकेंड स्‍टेज काउंसलिंग की शुरुआत कर दी है. यह काउंसलिंग प्रोग्राम 10 जून तक चलेगा. इसमें स्‍टूडेंट और पैरेंट्स को आगे बेहतर करियर के लिए सलाह देने के साथ ही कई साइकोलॉजिकल समस्‍याओं का भी निदान किया जाता है.

Advertisement

सीबीएसई 10वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement