scorecardresearch
 

CBSE क्षेत्रों में दिल्ली आठवें स्थान पर, 98.31 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

मंगलवार को घोषित किए गए सीबीआई के दसवीं कक्षा के नतीजों में राष्ट्रीय राजधानी देश के दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ गई.

Advertisement
X

मंगलवार को घोषित किए गए सीबीआई के दसवीं कक्षा के नतीजों में राष्ट्रीय राजधानी देश के दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ गई. राजधानी में 98.31 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 99.96 उत्तीर्णता फीसदी के साथ तिरूवनंतपुरम क्षेत्र देश भर में शीर्ष स्थान पर रहा.

सीबीएसई के 10 क्षेत्रों में दिल्ली आठवें स्थान पर रही. राजधानी में 98.81 लड़कियां और 97.88 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए. दिल्ली में पिछले साल 98.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

सीबीएसई के एक बयान के अनुसार 99.68 उत्तीर्णता फीसदी के साथ चेन्नई दूसरे स्थान पर, 99.51 फीसदी के साथ पटना तीसरे और 99.43 फीसदी के साथ पंचकुला चौथे स्थान पर रहा.

Advertisement
Advertisement