संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहल की है. सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वो संस्कृत वीक मनाएं.
सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि स्कूल छात्रों और टीचर्स के बीच संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत वीक मनाएं. 30 जून को सीबीएसई ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया.
इस सर्कुलर को नई दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार आईलैंड के 'डारेक्टोरेट अॉफ एजुकेशन' से कहा गया कि 7 अगस्त से 14 अगस्त तक स्कूलों में संस्कृत वीक मनाया जाए.
इस सर्कुलर में स्कूलों के प्रिंसिपल्स से भी कहा गया कि वह जुलाई से ही संस्कृत से जुड़ी गतिविधियां शुरू कर दें. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अपने अपने स्कूल की तरफ से 20 जुलाई तक एंट्री भेजें.
ये पहली बार हो रहा है कि जब सीबीएसई ने स्कूलों से संस्कृत वीक मनाने के लिए कहा है.