scorecardresearch
 

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी

केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने 98.48 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से एक बार फिर से बाजी मार ली है.

Advertisement
X

केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने 98.48 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से एक बार फिर से बाजी मार ली है.

10वीं बोर्ड में लड़कों का पास प्रतिशत 97.98 रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत बेहतर रहा.

सीबीएसई के अधिकारी ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 98.19 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस वर्ष 10वीं बोर्ड का पास प्रतिशत पिछले वर्ष के मुकाबले दो प्रतिशत बेहतर रहा.

बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई क्षेत्र का पास प्रतिशत देश में सबसे अधिक 99.45 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस क्षेत्र का परिणाम 21 मई को घोषित किया गया था.

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इलाहाबाद क्षेत्र का कुल पास प्रतिशत 98.64 दर्ज किया गया. इस क्षेत्र में लड़कों का पास प्रतिशत 98.37 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.18 रहा.

10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष 11,79,182 छात्र पंजीकृत हुए थे जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा अब सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के आधार पर लिया जाता है और परीक्षा परिणाम में अब ग्रेड प्रदान किया जाता है.

Advertisement

इस बार देश भर में 71 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं की स्कूल आधारित परीक्षा देने के विकल्प को चुना. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष अधिक छात्रों ने स्कूल आधारित परीक्षा देने के विकल्प को चुना. पूरे देश के शिक्षकों से यह जानकारी मिली है कि छात्र पढ़ायी का आनंद उठा रहे हैं और उनके तनाव का स्तर घटा है.

Advertisement
Advertisement