सीबीआई ने बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत के मामले की जांच का जिम्मा ले लिया है. मुंडे की दिल्ली में 3 जून को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस से जांच का जिम्मा लेने के बाद सीबीआई ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक नेताओं ने मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसी के सुपुर्द करने की सिफारिश की थी.
पिछले दिनों गठित नरेंद्र मोदी सरकार में मुंडे ने ग्रामीण विकास मंत्री का कार्यभार संभाला था. महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता 64 वर्षीय मुंडे 3 जून को इंदिरा गांधी हवाईअड्डा जा रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में पृथ्वीराज रोड-तुगलक रोड के गोल चक्कर पर एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में मुंडे को आघात लगा और उनकी गर्दन और लिवर में चोट आई जिससे शरीर के अंदर ही काफी खून बह गया और बीजेपी नेता की मौत हो गई.