scorecardresearch
 

News Wrap: देश में कैश की किल्लत, क्या जमा होने लगी ब्लैकमनी, WhatsApp में जुड़ा नया फीचर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बैंकों के पास पर्याप्त नगदी है और सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कैश की किल्लत अचानक बढ़ गई है. पढ़िए, शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश के अलग-अलग हिस्सों में एटीएम और बैंकों में नगदी की कमी को सरकार ने अचानक बढ़ी मांग का नतीजा बताया है. सरकार ने सफाई दी कि इन जगहों पर कमी को तेजी से पूरा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं वित्त मंत्रालय के दावे के मुताबिक यह कैश संकट एक झटके में देशभर के एटीएम से हुई निकासी के चलते पैदा हुआ है. आर्थिक मामलों के सचिव ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सामान्य से तीन गुना ज्यादा नोटों की निकासी हुई है. दूसरी ओर, पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने बुधवार को तलब किया है. पढ़िए, शाम की 5 बड़ी खबरें...

कैश की कमी: क्या फिर जमा होने लगी ब्लैक मनी? सरकार का जवाब- कह नहीं सकते

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बैंकों के पास पर्याप्त नगदी है और सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कैश की किल्लत अचानक बढ़ गई है. आर्थिक मामलों के सचिव एस.सी गर्ग ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की और सरकार के पास नगदी की कमी वाली खबरों का खंडन किया. एस.सी गर्ग ने कहा कि सरकार पांच सौ के नोट की छपाई पांच गुना बढ़ा रही है. मौजूदा वक्त में हर दिन जितने 500 के जितने नोट छापे जा रहे हैं, उनकी कुल कीमत 500 करोड़ है. जिसे पांच गुना बढ़ाकर 2500 करोड़ रुपये प्रतिदिन किया जाएगा.

सरकार की सफाई-पिछले दो हफ्ते में निकाल लिया गया दो माह का कैश, खाली हो गए ATM

सरकार के मुताबिक जहां आम तौर पर एक महीने के दौरान 20 हजार करोड़ करेंसी की खपत होती है, वहीं अप्रैल के पहले 12-13 दिनों के दौरान लगभग 45 हजार करोड़ रुपये की निकासी अलग-अलग तरीकों से की जा चुकी है. इन आंकड़ों के बावजूद केंद्र सरकार ने दावा किया है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में करेंसी मौजूद है और अगले 2 से 3 दिनों के अंदर स्थिति को सामान्य कर लिया जाएगा. आर्थिक मामलों के सचिव ने बताया कि पिछले 15 दिनों में सामान्य से तीन गुना ज्यादा नोटों की निकासी हुई है. वहीं वित्त मंत्रालय ने कम से कम 5 राज्यों में कैश की किल्लत की बात को माना है. वहीं ममता बनर्जी ने इसे नोटबंदी पार्ट टू करार देते हुए दो और राज्यों का नाम दिया जहां कैश की किल्लत देखी जा रही है.

Advertisement

WhatsApp में जुड़ा नया फीचर, ऐसे करें ऐक्टिवेट

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार अपने पेमेंट सर्विस में लागातार नए फीचर्स ऐड कर रहा है. व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा ऐप में कंपनी ने नया फीचर दिया है जो पेमेंट को और भी आसान कर देगा. इस नए फीचर क तहत यूजर्स अपने दोस्तों यानी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स से पैसे रिक्वेस्ट कर सकेंगे. हाल ही में वॉट्सऐप में कंपनी ने QR कोड का फीचर दिया था जिसके तहत इसे स्कैन करके पैसे भेजे जा सकते हैं. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जहां टैप करके न्यू पेमेंट सेलेक्ट करेंगे.

उन्नाव में नाबालिग से रेप, प्रेगनेंट होने के बाद चंडीगढ़ में भर्ती

उन्नाव में एक नबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा रविवार की रात चंडीगढ़ में तब हुआ, जब लड़की के पेट में दर्द होने पर उसकी मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग लड़की 6 सप्ताह की प्रेगनेंट है. इसके बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस को सूचना दी गई. रविवार देर रात पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन नाबालिग लड़की के बेसुध होने की वजह से उसके बयान सोमवार को दर्ज किए गए. लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने बच्ची के एक दूर के रिश्तेदार के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

टीम के साथ बेंगलुरू नहीं गए शमी, कल पुलिस ने किया है तलब

पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने बुधवार को तलब किया है. जिसके बाद वह कोलकाता में ही रुक गए, जबकि उनकी टीम बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई. बंगाल क्रिकेट संघ ने बताया कि कल रात ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलने वाला दिल्ली डेयरडेविल्स का यह तेज गेंदबाज 21 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ नहीं गया है.

Advertisement
Advertisement