scorecardresearch
 

अभिनेत्री सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति पर केस दर्ज

श्रम विभाग ने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुचित्रा पर बाल मजदूरी कराने का आरोप है.

Advertisement
X

श्रम विभाग ने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्‍णमूर्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुचित्रा पर बाल मजदूरी कराने का आरोप है. इसके अलावा एक अन्‍य अभिनेत्री लक्ष्‍मी पर भी बाल मजदूरी कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

श्रम विभाग ने कसा शिकंजा
फ़िल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं जो मासूम बच्चों से बंधुआ मज़दूरी कराते हैं. श्रम विभाग ऐसे कलाकारों पर शिकंजा कसने में जुट गया है. छोटे परदे के तीन कलाकारों के घर से ऐसे बच्चों को छुड़ाया गया है जिनसे वे घरेलू काम करा रहे थे.

उर्वर्शी धनोरकर को दुबारा गिरफ्तार करने की तैयारी
वहीं दूसरी ओर टीवी कलाकार उर्वशी धनोरकर को दोबारा गिरफ़्तार करने की तैयारी है. चंद रोज़ पहले उर्वशी को दस साल की एक बच्ची को बुरी तरह मारने-पीटने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. बाद में उर्वशी को कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी. अब उर्वशी के ख़िलाफ़ कुछ और धाराएं लगा दी गई हैं. महाराष्ट्र के श्रममंत्री नवाब मलिक ने लोगों से अपील की है कि बाल-मज़दूरी से परहेज़ करें और छोटे बच्चों से उनका बचपन ना छीनें.

Advertisement
Advertisement