scorecardresearch
 

बगदाद में कार बम हमला, 21 मरे

मध्य बगदाद में पुलिस की अपराधविज्ञान प्रयोगशाला पर हुए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये. इसके एक दिन पहले कई होटलों में बम विस्फोट हुआ था जहां पश्चिमी पत्रकार ठहरते हैं.

Advertisement
X

मध्य बगदाद में आज पुलिस की अपराधविज्ञान प्रयोगशाला पर हुए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गये. इसके एक दिन पहले कई होटलों में बम विस्फोट हुआ था जहां पश्चिमी पत्रकार ठहरते हैं. यह हमला सद्दाम हुसैन के रिश्ते के भाई एवं वफादार केमिकल अली को फांसी पर लटकाए जाने के एक दिन बाद हुआ है. आशंका है कि यह हमला सुन्नी चरमपंथियों ने किया है.

इस बीच इराक में अमेरिका के सर्वोच्च कमांडर जनरल रेमंड ओडिअर्नो ने कहा कि उन्होंने पाया कि सोमवार को हुए बम हमले का केमिकल अली की फांसी से कोई संबंध नहीं है, जिसमें 41 लोग मारे गए थे. इस बम धमाके को लेकर अमेरिकी सेना ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement