उत्तर पश्चिमी बगदाद में एक शक्तिशाली कार कम विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए.
आंतरिक एवं रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट शहर के उत्तर पश्चिमी इलाके के शुला क्षेत्र में हुआ जो खानपान के लिए मशहुर अल साद्रीन क्षेत्र से लगा हुआ है.
शिया बहुल इलाके में हुआ यह विस्फोट 29 अप्रैल के बाद सबसे बड़ा है. 29 अप्रैल के विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने कहा विस्फोट उस स्थान पर हुआ जहां काफी संख्या में रेस्तरां और खुदरा दुकानें थी. कार यहीं पर पार्क किया गया था.