scorecardresearch
 

यूपी: नागरिकता बिल पर देवबंद में बवाल, हाईवे ब्लॉक, धारा 144 लागू

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध  प्रदर्शन किया और हाईवे जाम कर दिया है. इस विरोध प्रदर्शन के बाद देवबंद में धारा 144 लगा दी गई है.

Advertisement
X
देवबंद में विरोध प्रदर्शन
देवबंद में विरोध प्रदर्शन

  • प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर लगाया जाम
  • प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ लगाए नारे

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्र सरकार की इस पहल के खिलाफ देशभर में विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है. अब उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम समुदाय द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने और प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है.

देवबंद में बुधवार शाम के समय उस समय अफरातफरी फैल गई, जब नमाज के बाद हजारों मुस्लिम शहर के अंदर नारेबाजी करते हुए मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे की ओर दौड़ पड़े. इस बीच पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस से धक्का-मुक्की की. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने देवबंद में हाईवे जाम कर दिया है. इसके चलते हाईवे पर जाम लगा हुआ है. इस बीच पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी तमाशा देखती रही. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जो यह नागरिकता संशोधन बिल लाया गया है, इसको तुरंत वापस लिया जाए. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर ही नमाज भी अदा की.

Advertisement

देवबंद में लगाई गई धारा 144

इस विरोध प्रदर्शन के बाद देवबंद में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए त्रिपुरा और असम के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा गुवाहाटी और कामरूप जिले में कर्फ्यू लगाया गया है.

असम में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक हजार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इसके अलावा सोनितपुर, लखीमपुर और तिनसुकिया में धारा 144 लगा दी गई है.

Advertisement
Advertisement