scorecardresearch
 

अरुणाचल के छात्र का आरोप, मकान मालिक ने पीटा और चटवाए जूते

डीसीपी के मुताबिक मकान मालिक की पहचान हेमनाथ कुमार के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि युवक बंगलुरू के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर का छात्र है जिसके कहने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
यही है वो छात्र जिसे मकान मालिक ने पीटा है..
यही है वो छात्र जिसे मकान मालिक ने पीटा है..

बंगलुरू में अरुणाचल प्रदेश के युवक को ज्यादा पानी बहाने पर मकान मालिक ने कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. युवक के मुताबिक मकान मालिक ने उससे जबरदस्ती जूते भी चटवाए और गंदी गालियां दी हैं. 

इलाके के डीसीपी एम बी बोरालिंगाइया ने कहा है, ’अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र हिगीयो ग्यून्टे को पीटा गया. हालांकि पुलिस इस छात्र के उस दावे की तहकीकात कर रही है जिसमें कहा गया है कि उसे सिर्फ ज्यादा पानी बहाने की वजह से जूता चटवाया गया है.’

डीसीपी के मुताबिक मकान मालिक की पहचान हेमनाथ कुमार के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि युवक बंगलुरू के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर का छात्र है जिसके कहने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

छात्र ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा है, ‘मकान मालिक ने बुरी तरह पेट पर मारा जिससे मैं जमीन पर गिर गया. फिर से उसने मारा और

Advertisement

मेरी जबान कट गई और खून बहने लगा. मैं खून साफ करने बाथरूम गया उसने वहां से खींच कर गाल पर मारा मेरे मुह से भी खून आने लगा. चेहरे पर मारा और गला पकड़ कर पटक दिया मेरे जख्मों पर लगातार मारा. हर तरफ उसने बुरी तरह मार कर जख्मी कर दिया’ छात्र का कहना है कि मकान मालिक ने उसे पीटते हुए गालियां भी दी.

घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना पर छात्र के पिता का कहना है कि जो भी हुआ वो अमानवीय था और मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है वो दोषी को नहीं बख्शेंगे.

Advertisement
Advertisement