कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फेरी बस सर्विस के एक ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है. ड्राइवर पर यह कार्रवाई इसलिए की गई कि उसने शारजाह से आने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल की बजाए घरेलू टर्मिनल पर पहुंचा दिया.
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर ले जाया जाना था जहां उन्हें इमिग्रेशन से गुजरना पड़ता और कस्टम मंजूरी लेनी पड़ती. यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से आए और उन्हें एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस की बस के जरिए घरेलू टर्मिनल पर ले जाया गया.
एआईई के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को सुबह में जब ड्राइवर की गलती बताई गई तो उसे निलंबित कर दिया गया. यात्रियों को बाद में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के आगमन खंड में ले जाया गया था जहां से उन्हें निकलने से पहले इमिग्रेशन से गुजरना पड़ा और कस्टम प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ा. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
-इनपुट भाषा से