कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बस के एक ड्राइवर ने बस में बैठी एकमात्र महिला यात्री से कथित तौर पर रेप की कोशिश की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका हैंडबैग छीन कर उसे बस के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की पहचान सिद्धार्थ नाम के शख्स के तौर पर हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना 13 मार्च की रात की है. महिला को छोड़कर बस के सभी यात्री बनशंकरी इलाके में उतर गए थे. पुलिस ने बताया कि कुछ दूर चलाने के बाद ड्राइवर ने कथित तौर पर बस रोक दी और महिला से रेप की कोशिश की. पर महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे वह डर गया और महिला को बस से बाहर फेंक दिया और उसका बैग लूट लिया. इसके बाद वह बस को चामराजपेट की तरफ ले गया.
परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि चामराजपेट पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी ड्राइवर को भी निलंबित कर दिया गया है. सरकार महिला के इलाज का खर्च वहन करेगी.