दिल्ली हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर के गैंगरेप के गुनहगारों की फांसी की सजा बरकरार रखी है. साकेत कोर्ट ने चारों गुनहगारों को फांसी की सजा सुनाई थी जिसके खिलाफ चारों ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने चारों की याचिका खारिज कर दी और फांसी की सजा बनाए रखा. इस बीच चारों गुनहगारों के वकील ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.