गुरुवार रात करीब 2 बजे ठाणे के मुंब्रा में तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत कार्य जारी है. 21 लोगों को राहत और बचाव दल ने निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
अभी भी बिल्डिंग में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल राहत-बचाव दल मलबे में लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है. मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले एक महीने में दर्जन भर से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं.
पुलिस के मुताबिक यह इमारत 1981 की बनी है. इस इमारत को लेकर लोगों को पहले आगाह किया गया था. मगर लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जा सका था. इस इमारत में तकरीबन 9 परिवार रह रहे थे. माना जा रहा है कि हादसे के वक्त इमारत में तकरीबन 35 लोग मौजूद थे.
कल ही मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने ऐसे मामलों में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया था.
मुंबई में आज भी हजारों ऐसी इमारतें हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं. ऐसी इमारतों में लाखों लोग रह रहे हैं. 10 जून को मुंबई के माहिम इलाके में एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गए. आखिर क्या वजह है कि ऐसे हादसे होते-रहते हैं और बीएमसी को क्यों पता भी नहीं चलता.