आर्थिक जगत में मोदी सरकार के पहले आम बजट की जमकर तारीफ हुई. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बजट को फजीहत भी झेलनी पड़ी. वजह है बजट की बहुत सी योजनाओं का 100 करोड़ का होना.
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 100 करोड़ रुपये की 29 योजनाओं का ऐलान किया. बार-बार '100 करोड़' शब्द आने पर ट्विटर पर बजट को लेकर जमकर चुटकियां ली जाने लगीं. कहा जाने लगा कि मोदी सरकार ने बॉलीवुड से प्रेरणा ली है. जिस तरह फिल्म का 100 करोड़ कमाना उसकी कामयाबी का पैमाना बन गया है, उसी तरह मोदी सरकार भी अपनी योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित कर उसे सफल बनाने का प्रयास कर रही है. कुछ लोगों ने तो '100 करोड़' को वर्ड ऑफ दि डे घोषित कर डाला.
पढ़िए ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स
Guess who just joined the 100 crore club?
The #Indian Finance Ministry.
#Budget2014
— Srishhty Gairola (@_labyrinthine_) July 10, 2014
Has Mr. Jaitley mentioned in his flop 100-crore budget speech that #EkVillain is on the verge of making 100 crores! @Riteishd #Blockbuster
— ♚ PP (@P9Pranav) July 10, 2014
Many schemes are getting Rs 100 crore from Arun Jaitley. I think he is confusing the Union Budget with Bollywood production #Budget2014
— Madhavan Narayanan (@madversity) July 10, 2014
राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बजट को 100 करोड़ रुपये की एक लंबी सूची करार दिया. राहुल ने कहा, यह बजट 100 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की एक लंबी सूची है.