पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले को लेकर वामदलों और तृणमूल कांग्रेस में जारी वाकयुद्ध के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘झूठ’ फैलाकर इस प्रकरण में उनका नाम घसीटने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि केवल सीबीआई जांच से सच सामने आ सकता है.
भट्टाचार्य ने उत्तरी 24 परगना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह मेरी तस्वीरें दिखाकर क्या साबित करने का प्रयास कर रही हैं? क्या यह कि मैंने, मेरे परिवार और मेरी पार्टी के सदस्यों ने चिटफंड घोटाले से धन लिया है? वह घोटाले में अपनी पार्टी को बचाने के लिए झूठ फैलाने का प्रयास कर रही हैं.
कुछ दिन पहले ममता ने माकपा मुखपत्र गणशक्ति सहित कई अखबारों की प्रतियां दिखाई थी जिसमें कथित रूप से पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व सीपीएम सांसद की तस्वीरें शामिल थीं.
भट्टाचार्य ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘मैं 10 साल तक मुख्यमंत्री था. अगर मेरे साथ कोई तस्वीर खींच ले तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. इसका यह मतलब नहीं कि मैंने उस व्यक्ति से धन लिया है. क्या हमने इन कंपनियों की किसी शाखा की अध्यक्षता के लिए अपनी पार्टी के नेताओं को चिटफंड फर्मों में डाला है?’
उन्होंने कहा कि बड़े बड़े भाषण देने के बजाय सीबीआई जांच होने दीजिए. सीबीआई जांच ही इस मामले में सच सामने ला सकती है.