scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में साक्षरता की दर 99 प्रतिशत पहुंचने का बुद्धदेव का दावा

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज दावा किया कि प्रदेश में साक्षरता की दर 99 प्रतिशत तक पहुंच गयी है और सरकार को उम्मीद है कि जल्दी ही पूर्ण साक्षरता की स्थिति प्राप्त कर ली जाएगी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज दावा किया कि प्रदेश में साक्षरता की दर 99 प्रतिशत तक पहुंच गयी है और सरकार को उम्मीद है कि जल्दी ही पूर्ण साक्षरता की स्थिति प्राप्त कर ली जाएगी.

शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने 99 प्रतिशत साक्षरता दर हासिल कर ली है और मैं आश्वस्त हूं कि जल्द ही 100 प्रतिशत की दर हासिल कर ली जाएगी.’ उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जा रहे हैं लेकिन देखने वाली बात यह है कि वे बीच में ही स्कूल नहीं छोड़ें. इस ओर विशेष ध्यान देना होगा.

Advertisement
Advertisement