भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के सवर्ण प्रेम को महज दिखावा बताया है. पार्टी ने कहा कि मायावती सिर्फ अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए सवर्णों को सुहाने सपने दिखा रही है.
लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि अगर मायावती को सवर्णों की बड़ी फिक्र है तो उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की सूची सेसवर्णों को क्यों हटा दिया है.
भाजपा अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि अल्पसंख्यक छात्रों को ही क्यों मायावती सरकार द्वारा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सुविधा, छात्रवृति में बढ़ोत्तरी और कन्याओं के विवाह हजार रुपये का आर्थिक अनुदान जैसी सुविधाओं की घोषणा की जाती है. गरीब सवर्णों को इन सुविधाओं से क्यों वंचित रखा जाता है.
उन्होंने कहा कि मायावती सरकार के इस रवैये से साबित होता है कि बसपा सुप्रीमो सर्वर्णों के वोट लेकर प्रधानमंत्री बनने की लालसा रखती हैं लेकिन उनके हित में कुछ नहीं करना चाहती.