बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने रविवार को ऐलान किया कि अगर केंद्र की सत्ता उन्हें मिली तो गरीब सवर्णों को भी आरक्षण मिलेगा.
लखनऊ में बसपा द्वारा आयोजित सवर्ण जातियों के सम्मेलन में मायावती ने कहा कि ऊंची जातियों में बढ़ती गरीबी चिंता का विषय है इसलिए उन्होंने गरीब सवर्णों को आरक्षण दिए जाने के लिए केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को पत्र भी लिखा है.
उन्होंने कहा कि बसपा मानती है कि सर्वसमाज की तरक्की से ही देश तरक्की करेगा.