मुजफ्फरनगर के बसपा सांसद मुनव्वर हसन की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा फरीदाबाद के नजदीक होडल में हुआ.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सांसद की स्कार्पियो गाड़ी को पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोर की टक्कर मार दी, जिसके कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस खबर के मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि 45 वर्षीय हसन को 3 बजे अपोलो अस्पताल में लाया गया. उस वक्त उनकी मौत हो चुकी थी. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हसन 22 जुलाई को विश्वासमत के दौरान पार्टी से अलग होकर बीएसपी में शामिल हो गए थे.
समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर उन्हें सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की है, जो लोकसभा अध्यक्ष के पास लंबित है. हसन 1996 में भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे.