scorecardresearch
 

बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने लोकसभा में उठाया गैंगरेप का मुद्दा, कहा- तुरंत इस्तीफा दें अख‍िलेश

AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने राज्यसभा में कहा कि अगर एक सासंद को कोई नेता थप्पड़ जड़ देता है तो ये क्या है? हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मेरी जान को खतरा है. मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगी.'

Advertisement
X
संसद के दोनों सदनों में सोमवार को हंगामा होने के आसार हैं
संसद के दोनों सदनों में सोमवार को हंगामा होने के आसार हैं

बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने सोमवार को लोकसभा में गैंगरेप का मुद्दा उठाया. भोला सिंह ने कहा कि अख‍िलेश यादव जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें. राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है. इस दर्दनाक घटना के बाद भी कुछ नहीं हो रहा.

इससे पहले राज्यसभा में सऊदी अरब में भूख-प्यास से बेहाल भारतीय कामगारों का मुद्दा उठाया गया. इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीयों को लाने के लिए कल वीके सिंह सऊदी अरब जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारतीयों को लेकर नियमों में ढील देने के लिए सऊदी अरब के विदेश और श्रम मंत्रालय से भी बात की गई है. उन्होंने बताया कि वहां भारतीयों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसे पहले राज्यसभा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के आमिर खान पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा हुआ. पर्रिकर ने कहा कि सदन के सदस्यों को पहले वीडियो देखना चाहिए और उसके बाद वे इस कुछ तय करें. कांग्रेसी सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पर्रिकर का बयान देश के अल्पसंख्यकों के लिए धमकी से कम नहीं है. मायावती ने इस मामले पर सदन में पीएम मोदी के बयान की अपील की.

Advertisement

AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने राज्यसभा में कहा कि अगर एक सासंद को कोई नेता थप्पड़ जड़ देता है तो ये क्या है? हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मेरी जान को खतरा है. मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगी.' शश‍िकला ने शुक्रवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर DMK के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम चार थप्पड़ जड़ दिए थे.

मायावती ने कहा- इस्तीफा दें अख‍िलेश
बसपा प्रमुख मायावती ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं जंगल राज चल रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री को हमारी सलाह है कि अगर उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें.'

पीएम मोदी ने की वरिष्ठ मंत्र‍ियों के साथ बैठक
सरकार मंगलवार को राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश कर सकती है. प्रधानमंत्री मोदी अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. पीएम मोदी ने जीएसटी बिल को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने और दूसरे मुद्दाें पर विपक्ष से निपटने के लिए सोमवार को संसद भवन में वरिष्ठ मंत्रि‍यों की बैठक बुलाई. इस बैठक में पीएम के अलावा, वेंकैया नायडू, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अनंत कुमार शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement