scorecardresearch
 

बहन को बलात्कारियों से बचाने के प्रयास में गई भाई की जान

पश्चिम बंगाल में छेड़खानी और रेप का सिलसिला रुकने की बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बर्दवान जिले के डैनहाट इलाके का है, जहां पर देर रात घर में घुसकर छेड़खानी करने और विरोध करने पर लड़की के भाई की गोली मार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में छेड़खानी और रेप का सिलसिला रुकने की बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला बर्दवान जिले के डैनहाट इलाके का है, जहां पर देर रात घर में घुसकर छेड़खानी करने और विरोध करने पर लड़की के भाई की गोली मार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

गोली लगने के बाद ही छेड़खानी की शिकार युवतियों के भाई गणेश मुर्मू ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है .

पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने बताया, ‘गोली चलाने के बाद लड़के भाग गए और मुरमु की मौके पर ही मौत हो गई. मुरमु एक निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था.’ पुलिस ने बताया कि लड़के मुरमु के घर में घुस आए और उसकी बहनों से जबर्दस्ती करने लगे. यह देखकर मुरमु ने शोर मचाया और अपनी बहनों के साथ हो रहे व्यवहार का विरोध किया. इसपर लड़कों ने उसे गोली मार दी.

 

Advertisement
Advertisement