कैंसर से जूझ रही बहुचर्चित ब्रिटिश अभिनेत्री जेड गुडी की मौत हो गई है. वे पिछले 7 माह से सर्वाइकल कैंसर की शिकार थीं.
जेड गुडी के आखिरी सांस लेने की खबर मिलते ही फिल्म जगत में शोक छा गया. बहुचर्चित टीवी शो 'बिग ब्रदर' में जेड गुडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ काम किया था.
गौरतलब है कि 'बिग ब्रदर' के शो के दौरान ही गुडी ने शिल्पा पर नस्लभेदी टिप्पणी कर दी थी, जिसके कारण उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी. बाद में उन्होंने शिल्पा से माफी मांगकर सुलह कर ली थी.