हवाई जहाज़ में चढ़ने से पहले यात्रियों के टिकट, उनकी पहचान और सामान की जांच होती है. लेकिन जयपुर हवाई अड्डे पर एक ऐसा शख्स पकड़ा गया, जो एयर इंडिया के विमान में बिना टिकट सऊदी अरब के मदीना से जयपुर तक का सफर करता रहा. हबीब अनवर नाम के इस शख्स के विमान में सवार होने का पता तब चला, जब प्लेन जयपुर में लैंड कर चुका था.
जहाज़ के कर्मचारियों ने अनवर को प्लेन के टॉयलेट में बैठा पाया. उसके पास ना तो टिकट था, ना ही वीज़ा या पासपोर्ट. अनवर हबीब को जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि अनवर यूपी के मुरादाबाद ज़िले में कुंदरकी कस्बे का रहने वाला है. अनवर के घर वालों के मुताबिक, वो करीब 5 महीने पहले सऊदी अरब गया था.
वो मदीना एयरपोर्ट पर नौकरी कर रहा था. उसके पास एयरपोर्ट एक्सेस कार्ड भी था. माना जा रहा है कि उसी एक्सेस कार्ड के दम पर वो एयर इंडिया की हज स्पेशल फ्लाइट में सवार होने में कामयाब हो गया. सीआईएसएफ के जवानों ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पता चला कि इस आदमी का नाम हबीब अनवर है और वो मुरादाबाद का रहनेवाला है. फिलहाल जयपुर पुलिस ने हबीब को एटीएस के हवाले कर दिया गया है.
हबीब की गिरफ्तारी की खबर मुरादाबाद में उसके घरवालों को भी है. हबीब के बड़े भाई जलालुद्दीन का कहना है कि वो एक एजेंट इमरान के जरिए पांच महीने पहले सऊदी अरब गया था. जलालुद्दीन के मुताबिक उसे एजेंट ने मदीना एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने की बात कही थी. जलालुद्दीन का कहना है कि सुबह-सुबह उसके भाई हबीब ने जयपुर से फोन पर बताया कि वो भारत पहुंच चुका है लेकिन उसे पकड़ लिया गया है. हबीब के भाई की माने तो वो जयपुर जाने के लिए पैसे का इंतजाम नहीं कर सका.
उसकी इस हरकत ने हवाई यात्रा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल यह है कि क्या एयरपोर्ट पर तैनात कोई भी कर्मचारी इस तरह से विमान में घुस सकता है. सवाल यह भी कि इतने लंबे सफर के दौरान वॉशरूम में छिपे इस नौजवान पर किसी की नज़र क्यों नहीं पड़ी.