11:25 PM चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दीवाली पर रात 8 से 10 बजे तक जला सकेंगे पटाखे
10:55 PM मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने कहा- अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए
10:38 PM केंद्रीय मंत्री ने प्रदूषण को लेकर 4 राज्यों के मंत्रियों की बैठक बुलाई
10:02 PM हिमाचल: सोलन में 11 साल के बच्चे की हत्या, आरोपी नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार
09:40 PM मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस कल जारी कर सकती है पहली लिस्ट
Discussions were held over 40 names. We are thinking of announcing one list tomorrow and another list day after: Kamal Nath, Madhya Pradesh Congress President pic.twitter.com/97LQ8cfAgg
— ANI (@ANI) October 31, 2018
09:30 PM तिरुवनंतपुरम:प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
08:31 PM दिल्ली: प्रदूषण के लिए EDMC ने एक दिन में जारी किए 1382 चालान
07:38 PM पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कुछ ही देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे
07:27 PM टाटा कंपनी ने साइरस मिस्त्री को असंवैधानिक तरीके से हटाया था- RTI में खुलासा
06:52 PM चंद्रबाबू नायडू कल दिल्ली में , शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला से करेंगे मुलाकात
06:32 PM 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में भारत ने लगाई 23 स्थान की छलांग, 77 स्थान पर पहुंचा
https://aajtak.intoday.in/story/centre-government-finance-minister-arun-jaitley-ease-of-doing-business-ranking-india-jump-live-update-1-1038359.html
06:12 PM मेरे और नीतीश के रिश्ते पर कमेंट न करें, नहीं तो होगी मुश्किल: उपेंद्र कुशवाहा
How closely Bihar CM Nitish Kumar & I know each other, actually nobody knows that. Nobody should comment on the relationship that we two share, else they will be in trouble: Upendra Kushwaha, RLSP. pic.twitter.com/Rc7f6804EA
— ANI (@ANI) October 31, 2018
05:52 PM कल दिल्ली आ रहे CM चंद्रबाबू नायडू, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
05:43 PM कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को भेजा कानूनी नोटिस
05:33 PM कांग्रेस को सच नहीं झूठ पर भरोसा: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
05:26 PM PM मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, 'कुछ लोगों का टेप रिकॉर्डर एक जगह अटक गया है'
05:09 PM राम मंदिर के लिए सरकार को जमीन का अधिग्रहण करना चाहिए: RSS
The government needs to acquire land for the construction of #RamTemple and make a law in this regard: Rashtriya Swayamsevak Sangh in its statement pic.twitter.com/Z8uetp3Bo2
— ANI (@ANI) October 31, 2018
04:55 PM वाराणसी: कैंट थाना इलाके के मॉल में गोलीबारी, 2 की मौत, 2 घायल
04:40 PM PM बनने के सवाल पर बोले खड़गे, 'राहुल और सोनिया मेरे नेता हैं, वे जो भी कहेंगे मैं मानूंगा
04:19 PM SC ने आम्रपाली ग्रुप के CMD की दिवाली में घर जाने की मांग वाली याचिका खारिज की
03:56 PM दिलबाग सिंह को जम्मू और कश्मीर के DGP की पूर्णकालिक जिम्मेदारी
03:35 PM एयरसेल-मैक्सिस केसः प्रवर्तन निदेशालय ने पी चिदंबरम की कस्टडी मांगी
03:33 PM एयरसेल-मैक्सिस केसः ED-जांच में सहयोग नहीं कर रहे पी चिदंबरम
03:33 PM प्रवर्तन निदेशालय ने पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत का विरोध किया
03:25 PM एसएस देशवाल ITBP के नए महानिदेशक होंगे
02:40 PM बिहार में शराब के 100 कार्टून ले जाने पर एटीएम कैश वैन सीज
02:17 PM अभिनेता अनुपम खेर ने FTII के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया-सूत्र
01:53 PM उत्तराखंड: चमोली में डीएम की गाड़ी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
01:32 PM चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दीवाली पर रात 8 से 10 बजे तक जला सकेंगे पटाखे
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दीवाली और गुरुपर्व पर रात 8 से 10 बजे तक जला सकेंगे पटाखे
01:29 PM चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दीवाली के दिन पटाखे जलाने का समय बदला
चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दीवाली और गुरुपर्व के दिन पटाखे जलाने का समय बदला
12:59 PM एम जे अकबर का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज, अगली सुनवाई 12 नवंबर को
12:32 PM 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कॉम्पलेक्स विजिटर बुक में PM मोदी ने किए हस्ताक्षर
केवडिया: 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कॉम्पलेक्स की विजिटर बुक में पीएम मोदी ने किए हस्ताक्षर
12:23 PM गोवा: मडगांव में बस का एक्सीडेंट, 26 यात्री घायल
12:12 PM #MeToo पर एम जे अकबर के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में हो रहे दर्ज
12:10 PM एम जे अकबर #MeToo पर बयान दर्ज कराने पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे
11:53 AM अफगान आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, 25 लोगों की मौत
अफगान आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, क्रू मेंबर सहित 25 लोगों की मौत
11:29 AM सबरीमाला पर रिव्यू पिटीशन की जल्दी सुनवाई याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर पर रिव्यू पिटीशन की जल्दी सुनवाई की याचिका खारिज की
11:27 AM ये प्रतिमा न्यू इंडिया की अभिव्यक्ति है-पीएम मोदी
11:23 AM महापुरुषों को याद करना क्या अपराध है-पीएम मोदी
11:21 AM 1987 हाशिमपुरा दंगे के मामले में 16 पीएसी के जवान दोषी
11:17 AM हाशिमपुरा दंगा: हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला बदला
हाशिमपुरा दंगा: दिल्ली हाई कोर्ट ने तीस हजारी कोर्ट का फैसला बदला
11:16 AM देश के किसानों के स्वाभिमान का प्रतीक है ये प्रतिमा-पीएम मोदी
11:15 AM प्रतिमा के आसपास टूरिस्ट स्पॉट विकसित होगा-पीएम मोदी
11:14 AM सरदार न होते तो सोमनाथ के लिए वीजा लेना होता- पीएम मोदी
11:09 AM भारत आर्थिक और सामरिक ताकत बन रहा है-पीएम मोदी
11:07 AM सरदार न होते तो चारमीनार देखने वीजा लेना होता-पीएम मोदी
11:06 AM देश के स्वाभिमान का प्रतीक है ये प्रतिमा-पीएम मोदी
11:05 AM आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है-पीएम मोदी
11:03 AM सरदार के संकल्प से कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन सेवा-मोदी
11:02 AM राफेल विमान पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
11:01 AM पटेल ने कमजोरी को ताकत बनाने का रास्ता दिखाया- PM मोदी
10:59 AM सरदार साहब के संवाद से रियासतों का विलय हुआ-पीएम मोदी
10:58 AM उस जमाने में उम्मीद की किरण थे सरदार पटेल-पीएम मोदी
10:57 AM हमें किसी का गुलाम नहीं होना है-पीएम मोदी
10:54 AM पीएम मोदी ने देश को समर्पित की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा
10:53 AM आज देश के विराट व्यक्तित्व को उचित स्थान मिला-पीएम मोदी
10:52 AM आज का दिन इतिहास में कोई नहीं मिटा पाएगा-पीएम मोदी
10:07 AM राम जन्मभूमि विवाद का समाधान चाहता है देश - सीएम योगी
09:45 AM पटेल की प्रतिमा का कुछ ही देर में अनावरण करेंगे पीएम मोदी
09:33 AM उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 3 अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना
09:07 AM अफगानिस्तान में ब्लास्ट, 5 लोग मरे
08:48 AM गुजरात: पीएम मोदी पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने केवडिया पहुंचे
08:33 AM तमिलनाडु: रक्षा मंत्री सीतारमण ने किया 'रन फॉर यूनिटी' का फ्लैगऑफ
08:18 AM दिल्ली: 'रन ऑफ यूनिटी' में ओलंपिक खिलाड़ी दीपा कर्मकार ने भाग लिया
08:00 AM राजनाथ और राज्यवर्धन ने दिल्ली में 'रन ऑफ यूनिटी' का फ्लैग ऑफ किया
07:51 AM इंदिरा गांधी की समाधि पर पहुंचे राहुल गांधी, सोनिया-मनमोहन साथ में
07:17 AM राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी
06:29 AM गुजरात: नर्मदा में आज पीएम मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे
03:04 AM हैदराबाद: पुलिस ने चेकिंग के दौरान विदेशी शराब की 96 बोतल जब्त की
12:20 AM दिल्लीः त्रिलोकपुरी-शिव विहार सेक्शन पर आज शुरू होगी मेट्रो
12:18 AM कुवैतः सुषमा स्वराज द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगी बैठक
12:16 AM PM देर रात पहुंचे अहमदाबाद, आज करेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण
The Prime Minister reached Gujarat a short while ago. Tomorrow he will dedicate the ‘Statue of Unity’ to the nation as a tribute to Sardar Patel. pic.twitter.com/fN36AerBeY
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2018