11:44 PM बीएसपी सुप्रीमो मायावती कल दिल्ली में करेंगी चुनावी जनसभा को संबोधित
11:40 PM गौतम गंभीर ने आतिशी, मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस
Gautam Gambhir, BJP candidate from East Delhi parliamentary constituency sends defamation notice to AAP's Atishi, Delhi CM Arvind Kejriwal, and Delhi Deputy CM Manish Sisodia. (file pic) pic.twitter.com/ZUGqK9k4k0
— ANI (@ANI) May 9, 2019
11:18 PM केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला बोला- मैं किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूं
10: 58 PM केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला बोला- मैं AAP से नहीं जुड़ा, हालांकि कई बार रैली में गया
10:43 PM राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने 140 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए
10:34 PM गुरुग्राम: सुशांत लोक में 3 से 4 लाख की लूट के बाद फायरिंग की वारदात
10:13 PM MP: शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ क्रिकेट मैदान में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू
Madhya Pradesh: A Navjot Singh Sidhu XI vs Jyotiraditya Scindia XI cricket match was held in Shivpuri earlier today pic.twitter.com/7Lsl6dDcTY
— ANI (@ANI) May 9, 2019
09:58 PM दिल्ली: सनी देओल ने किया रोड शो, पश्चिमी दिल्ली से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा भी मौजूद
Delhi: Sunny Deol holds a roadshow in Hari Nagar and Subhash Nagar areas. BJP West Delhi candidate Parvesh Verma also present #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/QHyBLj21yV
— ANI (@ANI) May 9, 2019
09:45 PM अगले 48 घंटे उत्तर भारत में गर्मी कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
09:23 PM अलवर गैंगरेप मामला: छठवां और आखिरी आरोपी छोटे लाल गुर्जर गिरफ्तार
09:01 PM PM मोदी ने बड़े उद्योगपतियों का 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया- राहुल गांधी
08:41 PM दिल्ली: राहुल गांधी का तंज- टेलीप्रॉम्पटर देखकर भाषण पढ़ते हैं पीएम मोदी
08:28 PM दिल्ली में बोले राहुल गांधी- बीजेपी को आम आदमी पार्टी नहीं, कांग्रेस हरा सकती है
08:12 PM आजतक से बोले PM मोदी- EVM को गाली देने का मतलब विपक्ष ने हार मान ली है
08:10 PM पुरुलिया में आजतक से बोले PM मोदी- 2019 का चुनाव देश की जनता लड़ रही
08:10 PM पुरुलिया में आजतक से बोले PM मोदी- महामिलावटी बौखलाहट में पीएम को गाली दे रहे
08:09 PM पुरुलिया में आजतक से बोले PM मोदी- 23 मई के बाद एक बार फिर मोदी सरकार
07:58 PM प्रयागराज में बोले मोदी- न जात पर न नाम पर, वोट जाएगा कमल के निशान पर
07:57 PM प्रयागराज में मोदी: ध्यान रखें, आपका एक-एक वोट सीधे-सीधे मोदी के खाते में जाएगा
07:36 PM प्रयागराज में बोले मोदी: भारत में आतंकवाद और आतंकियों को रहने नहीं देंगे
07:13 PM प्रयागराज: मोदी की रैली में युवक ने लगाए 'मोदी मुर्दाबाद' के नारे, पुलिस ने हिरासत में लिया
07:07 PM ममता बनर्जी ने आजतक से कहा- मोदी एक्सपायरी पीएम, मोदी का टाइम खत्म हुआ
07:05 PM ममता बनर्जी ने आजतक से कहा- जानबूझकर बीजेपी ने चुनाव लंबा खींचा
07:04 PM ममता बनर्जी ने आजतक से कहा- बांटने का प्रोपेगेंडा बीजेपी का है, हमारा नहीं
07:03 PM ममता बनर्जी ने आजतक से कहा- चुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारेगी
06:42 PM अखिलेश यादव ने कल होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम और रैलियां रद्द कीं
06:29 PM अयोध्या भूमि विवाद: मध्यस्थता के आदेश के बाद मामले में कल पहली सुनवाई
06:27 PM जौनपुर में प्रियंका गांधी- मैंने नरेंद्र मोदी से कमजोर और कायर पीएम अपने जीवन में नहीं देखा
06:14 PM शहडोल में PM मोदी पर बयानबाजी का मामला, EC ने राहुल गांधी के जवाब देने की डेडलाइन बढ़ाई
05:56 PM गुरुग्राम: प्रिंस हत्याकांड का आरोपी बाल सुधार गृह से स्पेशल होम में किया जाएगा शिफ्ट
05:40 PM दिल्ली: सनी देओल के रोड शो से पहले दो गुटों में जमकर मारपीट, मौके पर पुलिस पहुंची
05:34 PM ममता बनर्जी की PM मोदी को चुनौती, कोयला माफिया का हिस्सा होने के आरोप सिद्ध करें
West Bengal CM Mamata Banerjee in Bankura: I challenge you (PM Modi) if you can prove your allegations that one of us is part of coal mafia, I will withdraw all my 42 candidates. If you are lying, you have to hold your ears and do a hundred sit ups before public. pic.twitter.com/mBQT59MP4J
— ANI (@ANI) May 9, 2019
05:22 PM जौनपुर में PM मोदी: आपके इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए
05:09 PM जौनपुर में बोले PM मोदी: आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं
04:57 PM नरेंद्र मोदी सोचने लगे हैं कि वो हिंदुस्तान को चलाते हैं: राहुल गांधी
04:46 PM शाजिया इल्मी का अतिशी पर आरोप- अमानतुल्लाह के साथ मिलकर मजहब का इस्तेमाल किया!
04:50 PM कर्ज नहीं लौटाने पर कोई भी किसान जेल में नहीं डाला जाएगा: राहुल गांधी
04:45 PM मोदीजी अब सिर्फ बीते दिनों की बात करते हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम की ओर से राजीव गांधी पर किए गए हमले पर पलटवार किया.
04:41 PM नरेंद्र मोदी अब रैलियों में भ्रष्टाचार की बात नहीं करते: राहुल गांधी
04:36 PM नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये का झूठ बोला: राहुल गांधी
04:34 PM हम गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहे हैं: राहुल गांधी
04:28 PM हमारी सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के परिवार का कर्ज माफ किया: राहुल गांधी
04:27 PM पर्चे बंटवाने के आरोप पर गौतम गंभीर का पलटवार- केजरीवाल को मेरी खुली चुनौती
04:26 PM कांग्रेस पार्टी प्यार से राजनीति करती है: राहुल गांधी
04:24 PM मध्य प्रदेश: सागर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली
04:24 PM प्रियंका गांधी- आपकी शक्ति आपको दी जाएगी, किसी एक अहंकारी नेता के हाथ में नहीं रहेगी
04:04 PM गौतम गंभीर बोले- केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री होने पर मुझे शर्म महसूस होती है
I feel ashamed to have a CM like @ArvindKejriwal
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
03:54 PM महामिलावटी सरकार ने 2जी घोटाला किया: पीएम मोदी
03:53 PM कांग्रेस, सपा और बसपा ने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे: PM मोदी
03:52 PM सपा और बसपा ने आजमगढ़ की साख से खिलवाड़ किया: पीएम मोदी
03:49 PM हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा : पीएम मोदी
03:40 PM महामिलावट वाली खिचड़ी सरकार से देश को खतरा: पीएम मोदी
03:35 PM जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आज़मगढ़ पहुंच जाती थीं: पीएम
03:30 PM उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली
सीएम योगी आदित्यनाथ और आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मंच पर मौजूद.
03:15 PM जनता को सबसे बड़ा मानना राजनीतिक शक्ति: प्रियंका गांधी
03:15 PM टीवी पर दिखने से राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं आती: प्रियंका गांधी
03:13 PM गौरी लंकेश हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा की भूमिका से एसआईटी का इनकार
03:08 PM राजनाथ सिंह दिल्ली में आज करेंगे चुनावी रैली
03:02 PM पीएम मोदी से कमजोर प्रधानमंत्री मैंने कभी नहीं देखा: प्रियंका गांधी
03:00 PM मोदी दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री: निरहुआ
02:59 PM आप अखिलेश को वोट करेंगे, अखिलेश मैनपुरी और इटावा की बात करेंगे: निरहुआ
02:26 PM राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
01:46 PM मेरे पास आतंकवादी हटाने, देश बचाने का काम: पीएम मोदी
01:46 PM यह चुनाव दीदी बनाम जनता का चुनाव है: पीएम मोदी
01:43 PM मुझे मोदी की चिंता नहीं, देश की चिंता है: पीएम मोदी
01:42 PM पुरुलिया में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया: ममता बनर्जी
01:42 PM अलोकतांत्रिक तरीके से ममता बनर्जी लड़ रही हैं चुनाव: पीएम मोदी
01:42 PM पीएम मोदी ने आजतक से कहा- देश का चुनाव जनता लड़ रही है
01:30 PM राम मंदिर पर मामला कोर्ट में लंबित, बातचीत जारी: निर्मला सीतारमण
01:29 PM पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित: निर्मला सीतारमण
01:28 PM प्रकाश राज का PM मोदी पर निशाना, बोले-सभी 543 सीट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते
01:27 PM पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पोती के पति सरवंत सिंह चन्नी बीजेपी में शामिल
01:15 PM बीजेपी ने अलवर गैंग रेप केस में सीबीआई जांच की मांग की
01:09 PM पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा: अमित शाह
हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा, ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा: श्री अमित शाह #DeshKiShaanModi pic.twitter.com/v9uiuIDmX5
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
01:03 PM यूपी: बस्ती में पुलिस ने एक कार से सीज किए 24 लाख रुपये
Police has seized Rs 24 lakh in cash from a car in Basti; two people arrested. pic.twitter.com/oSl7pKyjif
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2019
12:53 PM कांग्रेस नहीं चाहती कि विकास कार्य बनें मुद्दा: नितिन गडकरी
कांग्रेस ने पर्फोमेंस और कार्य चुनाव का मुद्दा न बने, इसके लिए विपक्ष दो बातों पर चुनाव को लेकर गये।पहला दलितों, माइनोरिटी, एससी-एसटी के मन में डर पैदा करना और दूसरा विकास के जो काम 50 साल में नहीं हुए और 5 साल में हुए, उस पर चर्चा न करके जानबूझकर गंदी-गंदी टिप्पणियां करना। pic.twitter.com/3TXMJYaObo
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
12:47 PM सम्मान के बजाय विपक्ष ने दी पीएम मोदी को गाली: नितिन गडकरी
देश के प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के होते हैं।दुर्भाग्यवश प्रधानमंत्री के मान सम्मान की बजाय विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस द्वारा की उन पर अभद्र टिप्पणियां की गई: श्री @nitin_gadkari #DeshKiShaanModi
— BJP (@BJP4India) May 9, 2019
12:46 PM दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दे पाए, वे देश के गरीबों को क्या न्याय देंगे: नितिन गड़करी
12:45 PM पीएम मोदी को 56 गालियां दी गईं: नितिन गडकरी
12:44 PM चुनाव के स्तर को नीचे ले गई कांग्रेस: नितिन गडकरी
चुनाव के स्तर को नीचे ले गई कांग्रेस: नितिन गडकरी
12:34 PM पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं, आप काले सोने पर बैठे हुए हैं: पीएम मोदी
12:31 PM लोकतंत्र के लिए जो वीर शहीद हुए उनकी हत्या बेकार नहीं जाएगी: पीएम मोदी
12:29 PM मुझमें तो दुनिया की हर गाली सुनने की आदत: नरेंद्र मोदी
12:29 PM नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
12:14 PM घुसपैठियों की चुन-चुनकर पहचान की जाएगी: पीएम मोदी
12:13 PM 23 मई के बाद दीदी का पतन होगा शुरू: पीएम मोदी
12:12PM दीदी ने कहा था कि मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं: पीएम मोदी
12:10 PM दीदी ने वोट बटोर लिया है लेकिन बंगाल बदहाल हो गया है: पीएम मोदी
11:54 AM किसी कंपनी के लिखने पर क्या नागरिकता बदल जाती है: सुप्रीम कोर्ट
11:43 AM राहुल गांधी के दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट में खारिज
11:34 AM पीएम मोदी के विदेश दौरे पर 2,000 करोड़ खर्च: कांग्रेस
11:32 AM उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 4 दिवसीय वियतनाम यात्रा पर रवाना
11:28 AM हरियाणा: सिरसा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा
11:27 AM अगले दो चरण में मुद्दे की बात करें पीएम मोदी: कांग्रेस
11:26 AM राजीव गांधी के खिलाफ अटल बिहारी वाजयेपी कोर्ट नहीं गए: कांग्रेस
11:26 AM कांग्रेस बोफोर्स मसौदे पर बहस को तैयार है: कांग्रेस
11:25 AM बोफोर्स पर राजीव गांधी को क्लीन चिट मिली थी: कांग्रेस
11:06 AM राजीव गांधी हत्याकांड में जेल में बंद 7 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका SC ने की खारिज
तमिलनाडु के कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. अब राज्यपाल ही करेंगे इसका फैसला.
11:04 AM AAP नेता संजय सिंह बोले-अराजक तत्वों के प्रमुख और जुमला पंथ के नेता हैं नरेंद्र मोदी
10:59 AM J-K: रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
10:49 AM ममता ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया, अब तबाह करने पर तुलीं: पीएम मोदी
10:36 AM सत्ता जाने के डर से पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने में जुटीं ममता बनर्जी: पीएम मोदी
10:40 AM पाकिस्तान के पीएम पर ममता बनर्जी को गर्व: पीएम मोदी
10:34 AM मेरे लिए पत्थर और थप्पड़ की बात करती हैं ममता बनर्जी: पीएम मोदी
10:34 AM बौखलाहट में संविधान का अपमान कर रही हैं ममता बनर्जी: पीएम मोदी
10:31 AM हमारी रैली को रोकने के लिए टीएमसी ने पूरी ताकत लगाई: पीएम मोदी
10:27 AM दिल्ली: आईटीओ ऑफिस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
09:57 AM दिल्ली: सुबह 11 बजे AAP नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
09:53 AM वाराणसी: पिता ने अपनी 3 बेटियों के साथ जहर खाकर दी जान
09:46 AM दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 12 बजे नितिन गडकरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
09:39 AM दिल्ली में दीक्षित वंश, हरियाणा में हुड्डा वंश चल रहा है: पीएम मोदी
09:24 AM घोषित हुए गुजरात बोर्ड के 12वीं के नतीजे
09:10 AM बीजेपी के समर्थन वाली सरकार ने राजीव गांधी को नहीं दी सुरक्षा: अहमद पटेल
09:08 AM शहीद प्रधानमंत्री को गाली देना कायरता की निशानी: अहमद पटेल
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि शहीद प्रधानमंत्री को गाली देना कायरता की निशानी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत प्रधानमत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है.
08:43 AM पुणे: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, 5 मजदूरों की मौत
08:32 AM सुल्तानपुर और संतकबीर नगर में अमित शाह की चुनावी रैली आज
08:13 AM उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और डुमरियागंज में अमित शाह की चुनावी रैली आज
08:05 AM पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया में पीएम मोदी की रैली आज
07:52 AM आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली आज
07:45 AM दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी आज करेंगे चुनावी रैली
07:34 AM उत्तराखंडः आज खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट, हजारों यात्री करेंगे दर्शन
07:06 AM आज मेनका गांधी की सीट पर ताल ठोंकेंगी प्रियंका गांधी, सुल्तानपुर में करेंगी 3 रैलियां
06:41 AM दिल्ली की जंग में आज होगी सनी देओल की एंट्री, पश्चिमी दिल्ली में करेंगे रोड शो
06:40 AM कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में दिखाएंगे दम, गांधीनगर में रैली को करेंगे संबोधित
06:39 AM बंगाल के साथ UP में भी PM करेंगे प्रचार, आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में रैली आज
06:38 AM आज बंगाल का दौरा करेंगे PM मोदी, बांकुरा और पुरुलिया में रैलियों को करेंगे संबोधित
06:35 AM आज सुबह खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, पूरे विधि विधान के साथ दर्शन शुरू
06:33 AM आज लगेगा रैलियों का रेला, 5 शहरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं
02:11 AM MP: आचार संहिता उल्लंघन मामले में इंदौर से BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ FIR दर्ज
12:19 AM राजस्थान: अलवर गैंगरेप का चौथा आरोपी गिरफ्तार
12:01 AM राहुल गांधी कल करेंगे हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में जनसभाएं